Indore News: महज 12 साल की उम्र में कमाल, आवाज से चलनेवाला कंप्यूटर प्रोग्राम किया तैयार
ABP News
Indore News: महज 12 साल की उम्र में इंदौर के अवि शर्मा ने आवाज से चलने वाला एक कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया है. वर्तमान में अभी एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक भी हैं.
Indore News: कहा जाता है कि मेहनत और लगन से काम करने पर सफलता जरुर हासिल होती है. सफलता किसी उम्र के बंधन की मोहताज नहीं होती. महज 12 साल की उम्र में ऐसा ही कारनामा इंदौर के अवि शर्मा ने कर दिखाया है. उसने छोटी उम्र में ही आवाज से चलने वाला एक कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया है. दावा है कि प्रोग्राम की मदद से कंप्यूटर को ऑपरेट किया जा सकता है. इंदौर शहर के अवि शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वर्तमान में अभी एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक भी हैं. कुछ समय पूर्व अवि ने 250 छंदों की बाल मुखी रामायण की रचना भी की थी. अब इस बाल वैज्ञानिक ने 1700 से ज्यादा कोडिंग के माध्यम से एक वॉयस ऑपरेटिंग प्रोग्राम तैयार किया है जिसके माध्यम से बोलने पर ही कंप्यूटर काम करने लगेगा.
प्रोग्राम कंप्यूटर पर वॉयस कमांड के साथ करेगा काम