Indore News: महंगाई को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने की जनजागरण यात्रा, घर- घर जाकर लोगों से कही ये बात
ABP News
MP News: इंदौर में कांग्रेस ने जनजागरण पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में घर घर जाकर जानकारी दी
MP Politics: देशभर में बढ़ती महंगाई का विरोध यूं तो विपक्ष द्वारा समय- समय पर किया जा रहा है. वहीं, मध्यप्रदेश में तो अब कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार की महंगाई और जन विरोधी नीति को लेकर घर- घर जाकर लोगों को समझाइश देने का मन बना लिया है. दरअसल, इंदौर में कांग्रेस ने पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में जनजागरण पदयात्रा निकाली. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में घर घर जाकर जानकारी दी और लोगों से जागरुक होने की अपील की.
बता दें कि बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की जनजागरण पदयात्रा के दौरान जीतू पटवारी घरों में जाकर घर के वृद्धजनों से लेकर महिलाओं और बड़ों से मिले. उन्होंने लोगों को समझाया कि पेट्रोल डीजल, खाद्य तेल, हरी सब्जियां, टमाटर सहित घरेलू गैस के दाम किस तरह से आम लोगों के जीवन पर असर कर रहे हैं. लोगों ने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए महंगाई का विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की.