Indore News: मनरेगा के नाम पर लगा रहे थे फर्जी चेक, इंदौर पुलिस ने 2 जालसाज को ऐसे किया गिरफ्तार
ABP News
इंदौर की पुलिस ने फर्जी चेक लगाने के मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस बड़े सिंडिकेट का खुलासा कर सकती है.
यूं तो मनरेगा के नाम पर समय-समय पर फर्जीवाड़े का खुलासा होता आया है लेकिन इंदौर में दो ऐसे जालसाज पुलिस की गिरफ्त में आये हैं जो हजारों, लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की जालसाजी को अंजाम देने से नहीं चूके. हालांकि, अब दोनों जालसाज इंदौर पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है. दरअसल, जालसाजी के करोड़ों की धांधली के मामले को इंदौर की तुकोगंज पुलिस उजागर किया है, जहां 31 करोड़ 52 लाख रुपए के फर्जी चेक के मामले में दो जालसाजों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
बता दे कि इंदौर की तुकोगंज थाना पुलिस ने 31 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जी चेक बैंक में लगाने के मामले में दो जालसाजों को एक बैंक मैनेजर की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के मैनेजर ने तुकोगंज थाने पर कार्तिक ने सबूतों के साथ 30 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. अपने स्टाफ के साथ बैंक में आरोपी जावेद अहमद कुरैशी को लेकर थाने पहुंचे बैंक मैनेजर कार्तिक ने फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई.