![Indore News: बच्चा चोरी की आरोपी महिला को भीड़ ने जमकर पीटा, पुलिस की काउंसिलिंग में हुआ ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/5dc3e0eee827ee487e2ea8ee6136fc74_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indore News: बच्चा चोरी की आरोपी महिला को भीड़ ने जमकर पीटा, पुलिस की काउंसिलिंग में हुआ ये खुलासा
ABP News
Indore News: इंदौर में ढाई साल के बच्चे के अपहरण के मामले में आक्रोशित भीड़ ने महिला की पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने महिला पर अपहरण और भीड़ पर मारपीट का केस दर्ज किया है.
Indore News: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में ढाई साल के बच्चे के अपहरण की खबर से मंगलवार को हड़कंप मच गया था, जिसके बाद उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने सीसीटीवी फुटेज वायरल कर दिए और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चा चुराने वाली महिला आखिरकार पकड़ में आ गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ में मौजूद महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने आरोपी महिला की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, विजय नगर पुलिस ने आरोपी महिला पर अपहरण और भीड़ पर मारपीट का केस दर्ज किया है.
विजय नगर पुलिस ने मालवीय नगर में रहने वाले मोहम्मद उमर सिद्दीकी की शिकायत पर उषा भार्गव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है. मोहम्मद उमर ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसका छोटा बेटा लुकमान, कॉलोनी में खेल रहा था. तभी एक महिला लुकमान को अगवा कर ले जा रही थी. अचानक बड़ा बेटा नोमान आ गया और लुकमान को अंजान महिला के साथ जाते देख शोर मचाने लगा, जिसके बाद महिला लुकमान को छोड़ कर भाग गई. इसके बाद में जब लोगों ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले और कृष्णबाग कालोनी, मालवीय नगर, भमौरी, खजराना, राम कृष्ण नगर आदी कालोनियों में फुटेज वायरल किए.