
Indore News: परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर डिप्रेशन में था छात्र, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली
ABP News
Indore News: इंदौर में बीबीए के फाइनल एग्जाम में एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद से ही वो डिप्रेशन में था. छात्र ने अपने पिता की बंदूक से खुदको गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
Indore News: इन्दौर में बीबीए के फाइनल एग्जाम में नकल करते पकड़ाए जाने के बाद डिप्रेशन के चलते एसआई के बेटे ने लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम प्रवीण शुक्ला था. दरअसल यह घटना है इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी की जहां के रहने वाले 21 वर्षीय बीबीए के छात्र प्रवीण शुक्ला ने अपने फ्लैट में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई.
मृतक प्रवीण बीबीए फाइनल का छात्र था. बताया जा रहा है कि प्रवीण बीबीए फाइनल ईयर की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था. परीक्षक ने उसका मोबाइल और उत्तर पुस्तिका जब्त कर लिया था. तभी से प्रवीण डिप्रेशन में था. उसके बाद वह घर पहुंचा और खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली. मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई.