
Indore News: खुद को Amazon का सेल्समैन बताकर युवक ने 11 लोगों से ठगे डेढ़ करोड़ रुपए, जानिए पूरा मामला
ABP News
Indore News: खुद को ऑनलाइन कंपनी एमेजन का सेल्समैन बताकर मोबाइल की डिलेवरी करने वाले एक युवक ने 11 लोगों को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है.
Indore News: खुद को ऑनलाइन कंपनी एमेजन का सेल्समैन बताकर मोबाइल की डिलेवरी करने वाले एक युवक ने 11 लोगों को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. जहां 11 व्यापारी एक साथ फ्रॉड बदमाश की शिकायत कराने पहुंचे थे. धोखाधड़ी करने वाले बदमाश का नाम अंकित जायसवाल बताया जा रहा है, जो कई मोबाइल दुकान संचालकों से जुड़ गया था. पिछले 6 माह में उसने कई मोबाइल शॉप के मालिकों पर मोबाइल की डिलेवरी को लेकर विश्वास जमा लिया था. इसके बाद जब दीपावली आई तो उसने 300 से 500 रुपये सस्ते में मोबाइल दिलाने का लालच सभी को दिया. बाद में उसने सभी से अलग-अलग बात कर अपने खाते में कंपनी के मोबाइल दिलाने का झांसा देकर अपने खाते में ऑनलाइन 28 लाख रुपये जमा करा लिए. इस दौरान बदमाश अंकित ने सभी को एक ही बात कही कि दीपावली के कारण मोबाइल की डिलेवरी थोड़ा रुक कर होगी.
अब जब समय बीतता गया और फ्रॉड अंकित जायसवाल मोबाइल लेकर नहीं आया तो प्रशांत राजानी नामक युवक आरोपी अंकित जायसवाल के विदुर नगर स्थित निवास पर पहुंचा तो पता चला कि अंकित नामक फ्रॉड एक दिन पहले ही किराये का घर छोड़कर चला गया है. इसके बाद फरियादी को जानकारी लगी कि बदमाश ने भरत कमलानी से 14 लाख, हर्ष व्यास से 25 लाख, दिगम्बर से 7.5 लाख, मोहम्मद आसिफ से 7.5 लाख, अमन शेख से 10.50 लाख, वसीम मंसूरी से 6.5 लाख, विकास खोड़े से 19 लाख, विजय गोयल 4.5 लाख, सादाब सलीम 5.5 लाख तथा अंकित राठी से 1 लाख 25 हजार रुपए मोबाइल के एवज में लिए है लेकिन अब तक न तो मोबाइल मिला है और ना ही उनके रुपये लौटाए गये है.