Indore News: कोरोना ने ‘हिंगोट युद्ध’ पर लगाया ब्रेक, दिवाली के अगले दिन फलों में बारूद भरकर एक दूसरे पर दागने की परंपरा
ABP News
Madhya Pradesh News: इंदौर जिला प्रशासन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी के पुराने आदेश का हवाला देते हुए हिंगोट युद्ध को अनुमति देने से इनकार कर दिया.
Madhya Pradesh News: कोविड-19 (Covid-19) ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दीपावली (Diwali) की परंपरा से जुड़े ‘‘हिंगोट युद्ध’’ (Hingot war) पर ग्रहण लगा दिया है. प्रशासन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी के पुराने आदेश का हवाला देते हुए हिंगोट युद्ध को अनुमति देने से इनकार कर दिया. हालांकि, इन दिनों जिले में महामारी के नये मामलों की तादाद बेहद कम रह गई है. अधिकारियों ने बताया कि परंपरा के तहत दीपावली के अगले दिन इंदौर से करीब 55 किलोमीटर दूर गौतमपुरा क्षेत्र में दो प्रतिस्पर्धी दलों के ग्रामीण लड़ाके फल में बारूद भरकर एक-दूसरे पर दागते हैं जिससे कई वर्षों के दौरान इस आयोजन में कई लोग हताहत हो चुके हैं.
अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रवि सिंह ने आज ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘चूंकि कोविड-19 की रोकथाम के लिए सामाजिक कार्यक्रमों पर पाबंदी को लेकर जिला प्रशासन का आदेश अब भी प्रभावी हैं, इसलिए हम हिंगोट युद्ध के आयोजन को अनुमति नहीं दे सकते.’’ उन्होंने बताया कि प्रशासन ने बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को हिंगोट युद्ध के आयोजन पर भीड़ न लगाने की हिदायत दी है. हालांकि, प्रशासन को आशंका है कि ग्रामीण इस हिदायत को अनदेखा कर हिंगोट युद्ध छेड़ सकते हैं.