Indore News: इंदौर शहर की स्वच्छता में सहयोग कर रहे हैं भिक्षुक, 10 ने प्रॉपर्टी टैक्स और कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि भी कराई जमा
ABP News
इंदौर में शहर के जागरूक नागरिकों के साथ ही भीख मांगकर गुजारा करने वाले भिक्षुक भी बड़ी संख्या में आगे आकर टैक्स जमा करा रहे हैं. इन भिक्षुकों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे टैक्स जमा कराएं.
MP News: इंदौर शहर ऐसे ही स्वच्छता में पांच बार से नम्बर वन पर काबिज़ नही हो रहा है. बता दें कि यहां नगर निगम के साथ ही आम जनता भी शहर को स्वच्छ रखने में पूरा योगदान देती है. इंदौर शहर ही ऐसा शहर है जहा आम जन के साथ ही शहर में भिक्षा मांग अपना जीवन यापन करने वाले भी निगम को अपना संपत्तिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करा रहे हैं. वहीं निगमायूक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहरवासियो से अपील की जा रही है कि वह भी अपने बकाया संपत्तिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा कर शहर विकास में सहयोग करे.
भिक्षुक भी आगे बढ़कर जमा करा रहे हैं टैक्स
More Related News