![Indore News: इंदौर में तुलसी नगर रहवासियों ने एक दिन का उपवास रख जताया विरोध, जानिए क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/4c58e519d1970abab65139e94fa3aaff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indore News: इंदौर में तुलसी नगर रहवासियों ने एक दिन का उपवास रख जताया विरोध, जानिए क्या है मामला
ABP News
Indore News: इंदौर में बीसीएम पैराडाइज के बीच डबल लेन सड़क निर्माण की देरी से लोग नाराज हैं. विरोध में रहवासियों ने आज एक दिवसीय उपवास किया और दिन भर विरोध स्वरूप डटे रहे.
Indore News: इंदौर में बीसीएम पैराडाइज के बीच डबल लेन सड़क निर्माण की देरी से लोग नाराज हैं. विरोध में रहवासियों ने आज एक दिवसीय उपवास किया और दिन भर विरोध स्वरूप डटे रहे. आंदोलनकारियों ने सड़क चौड़ीकरण का निर्माण जल्द शुरू नहीं होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी. दरअसल तुलसी नगर में प्रस्तावित सड़क का भूमिपूजन महीनों पूर्व हो चुका है, बावजूद इसके सड़क का निर्माण अधर में है.
भूमि पूजन के चार माह बाद नहीं शुरू हुआ सड़क निर्माण
More Related News