Indore Crime: इंदौर पुलिस ने पुणे से साला समेत नटरवलाल जीजा को किया गिरफ्तार, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना
ABP News
Indore Crime: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने नटवरलाल को पकड़ने में सफलता पाई है. बदमाश अब तक कई लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका है. आरोप है कि अपनी कंपनी में पैसे निवेश करने पर डबल होने का झांसा दिया.
Indore Crime: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने नटवरलाल को पकड़ने में सफलता पाई है. बदमाश अब तक कई लोगों को करोड़ों की चपत लगा चुका है. आरोप है कि अपनी कंपनी में पैसे निवेश करने पर डबल होने का झांसा दिया और कई लोगों से ठगी की. फिलहाल बदमाश की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. लसुड़िया थाना पुलिस के हत्थे आए शातिर जालसाज का नाम भगवान बसंत है. जालसाल पुणे समेत कई अन्य जगहों पर आईटी सेक्टर में काम कर चुका है. 2017 में इंदौर आने के बाद भगवान बसंत ने ईजी सिक्योर नाम से कंपनी खोली.
पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी
More Related News