
Indore Corona Update: कोरोना की तीसरी लहर के बीच इंदौर संभाग से राहत की खबर! इन पांच जिलों के आंकड़ों में है खास बात
ABP News
Indore Corona Update: इंदौर संभाग के आंकड़े बढ़े हुए इसलिए नजर आ रहे हैं क्योंकि जिले में जनसंख्या घनत्व अधिक है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है.
Indore Corona Update: इंदौर संभाग में कोरोना की तीसरी लहर भयावह साबित नहीं हुई. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि संभाग के 8 में से 5 जिलों में कोविड-19 के कारण एक भी मौत का मामला उजागर नहीं हुआ. इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर ने मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई इंदौर को कोरोना का हॉट स्पॉट बना दिया था. कोरोना की तीसरी लहर में भी स्थिति बेकाबू होने के डर से लोग भयभीत थे. लेकिन टीकाकरण और सरकारी प्रयासों के नतीजे में तीसरी लहर की आशंका को मात दे दिया गया.
संभाग के 5 जिलों में एक भी मौत कोरोना से नहीं साल 2021 की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर उफान पर थी. इस दौरान इंदौर जिले सहित समूचे संभाग में लाशों के ढेर लग रहे थे. तीसरी लहर की आमद के पहले टीकाकरण का काम युद्ध स्तर पर चलाया गया और उसी का परिणाम है कि इस दफा इंदौर संभाग में पहले के मुकाबले अपेक्षाकृत कम हानि हुई. क्षेत्रीय निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) इंदौर संभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक आठ जिलों में से पांच जिलों में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक कोरोना संक्रमित किसी भी शख्स की मौत का मामला सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि बीते एक माह के दौरान इंदौर संभाग में कोरोना संक्रमित लोगों में से 32 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में 25 का आंकड़ा अकेले इंदौर जिले से है.