Indore: हिंदू से मुस्लिम बने शख्स के अंतिम संस्कार को लेकर हुआ झगड़ा, ऐसे निकला हल
Zee News
इंदौर में मुर्दाघर के सामने मृतक की मां सोरम बाई उसके शव का हिंदू वैदिक परंपरा से दाह संस्कार कराने पर अड़ गई, जबकि उसकी बेटी रानी शेख शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान भिजवाने की जिद करने लगी.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स के अंतिम संस्कार को लेकर घमासान छिड़ गया. हिन्दू से मुस्लिम बने डंपर ड्राइवर सलीम की बेटी अपने पिता का संस्कार मुस्लिम मान्यताओं के तहत कर उन्हें दफनाना चाहती थी जबकि मृतक की मां हिन्दू रिवाजों के मुताबिक बेटे का अंतिम संस्कार कराने पर अड़ गई.
जिले के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) के मुर्दाघर के सामने सोमवार को दोनों पक्ष अंतिम संस्कार को लेकर झगड़ा करने लगे जिसे देख हर कोई हैरान था. धर्म बदलकर मुस्लिम बने 48 वर्षीय एक डंपर ड्राइवर के शव के अंतिम संस्कार को लेकर दादी-पोती के बीच यह विवाद शुरू हुआ था.
More Related News