
Indonesia Open 2021: सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को दी शिकस्त
ABP News
Indonesia Open 2021: शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु का सामना थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन से होगा.
PV Sindhu Reached Semifinals: भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर बाली में इंडोनेशिया ओपन 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब सिंधु अंतिम चार में थाईलैंड की रैचानॉक इंथानॉन से सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, जो दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी हैं.
रोमांचक रहा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
More Related News