Indira Ekadashi Vrat: आज सिद्ध योग में रखें यह व्रत, जीवन-मरण के चक्र से मिलेगी मुक्ति
ABP News
Indira Ekadashi 2021: पितरों को जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति दिलाने वाली इंदिरा एकादशी का व्रत आज 2 अक्टूबर को है. हिंदी पंचांग के अनुसार यह हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है.
Indira Ekadashi 2021: हिन्दी पंचांग के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. इस वर्ष इंदिरा एकादशी का व्रत आज यानी 02 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार को सिद्ध योग में रखा जाएगा. इंदिरा एकादशी के दिन भक्त पूरे दिन फलाहार उपवास रखकर भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं. पूजा के समय इंदिरा एकादशी व्रत की कथा का श्रवण या पठन किया जाता है.
हिंदू धर्म शास्त्रों में इंदिरा एकादशी व्रत को मोक्ष दिलाने वाला व्रत कहा गया है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग इंदिरा एकादशी व्रत को करते हैं, उनको मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और वे जीवन-मरण के चक्र से मुक्त हो जाते हैं.