![Indira Ekadashi 2021: 2 अक्टूबर को है पितृपक्ष में आने वाली इंदिरा एकादशी, व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/7e7e43eed559d2a8ffe8b4d495bb1ea9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indira Ekadashi 2021: 2 अक्टूबर को है पितृपक्ष में आने वाली इंदिरा एकादशी, व्रत के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती
ABP News
Indira Ekadashi Rules: हिंदू धर्म में सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ बताया गया है. अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का पितृपक्ष में होने के कारण महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
Indira Ekadashi 2021 Vrat Niyam: हिंदू धर्म में सभी व्रतों में एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ बताया गया है. हर मास में दो एकादशी आती हैं, एक शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि और एक कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को. अश्विन मास (Ashwin Month) के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) कहते हैं. पितृपक्ष में होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. कहते हैं इंदिरा एकादशी का व्रत करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. बता दें कि एकादशी का दिन भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) जी को समर्पित होता है. लेकिन हर एकादशी का अपना अलग महत्व होता है.
कहते हैं कि जो मनुष्य सभी एकादशियों के व्रत नियम के साथ रखता है वे इस लोक के सुखों को भोगते हुए बैकुंठ धाम को जाता है. इतना ही नहीं, धार्मिक मान्यता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. राजा इंद्रसेन ने भी अपने पिता को मोक्ष दिलाने के लिए पितृपक्ष में पड़ने वाली एकादशी का व्रत रखा था और तभी से राजा के नाम पर ही इस एकादशी का नाम इंदिरा एकादशी पड़ गया.