
IndiGo Monsoon Sale: 30 जून तक फ्लाइट टिकटों पर मेगा डिस्काउंट दे रही इंडिगो, 998 रुपये में हवाई यात्रा का मौका
ABP News
एयरलाइन कंपनियां यात्रियों को लुभाने में लगी हैं. इंडिगो 30 जून तक टिकट बुक करने पर डिस्काउंट दे रही है. ऑफर 1 अगस्त से 26 मार्च,2022 के बीच यात्रा अवधि के लिए है और टिकट प्राइस 998 रुपये से स्टार्ट है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद एयरलाइन कंपनियां विभिन्न ऑफर्स के जरिए यात्रियों को लुभाने में लगी हुई हैं. एयरलाइन कंपनी इंडिगो इस माह के अंत तक बुक की गई टिकटों पर मेगा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की लो फेयर वाली 'मॉनसून सेल' 25 जून से शुरू हो चुकी है और 30 जून तक चलेगी. यह ऑफर 1 अगस्त, 2021 से 26 मार्च, 2022 के बीच यात्रा अवधि के लिए उपलब्ध है. इस यात्रा अवधि के लिए बुक की गई प्लाइट् का किराया 998 रुपये से कम प्राइस से शुरू होगा. इसके अलावा इंडिगो ने यह भी कहा कि है कि फ्लाइट टिकट पर प्री-बुक ई एड-ऑन 99 रुपये से शुरू होंगे, जिससे ग्राहक बिना किसी चेंज फीस के अनलिमिटेड चेंजेज कर सकेंगे.More Related News