
Indigo दे रहा है शानदार ऑफर! अब बस 915 रुपये में करें 63 शहरों की हवाई यात्रा, चेक करें डेट्स
Zee News
इंडिगो (Indigo)15वीं वर्षगांठ (15th Anniversary Sale) पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर का फायदा आप आज से यानी 4 अगस्त से 6 अगस्त तक ले सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप भी कहीं हवाई यात्रा (Cheap Air Ticket) की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप बेहद सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो (Indigo) अपनी 15वीं वर्षगांठ (15th Anniversary Sale) पर ग्राहकों के लिए खास आफर पेश कर रहा है. इसके तहत आप बहुत ही कम पैसे में सफर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आफर के बारे में. Time for SALE-brations! Grab the best fares, pack your bags and make that much awaited trip happen. Book now इंडिगो ने इसके बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा है कि इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 915 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं. यात्री 1 सितंबर, 2021 से 26 मार्च 2022 के बीच घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.More Related News