Indigo की फ्लाइट में गूंजी किलकारी, बेंगलुरू से जयपुर जा रही थी उड़ान
Zee News
बेंगलुरू से जयपुर (Bangalore to Jaipur Flight) जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines ) की फ्लाइट में एक बच्ची का जन्म हो गया. इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जानकारी दी गई है कि विमान में सवार एक लेडी डॉक्टर और इंडिगो के स्टाफ ने गर्भवती मां की पूरी मदद की और जिसके बाद एक बच्ची का जन्म हुआ.
जयपुर: जमीन पर बच्चों का जन्म होना तो आम बात है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब बच्चे का जन्म जमीन पर न होकर हवा में जन्म लेते हैं. आज सुबह का एक ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. बेंगलुरू से जयपुर जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट संख्या 6E-469 में एक गर्भवती मां ने एक बच्ची को जन्म दिया. कहते हैं न कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं, ऐसा ही कुछ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में भी हुआ. जब गर्भवती मां प्रसव पीड़ा (Labor Pain) से चीख रही थी तब उस समय विमान में एक महिला डॉक्टर सुबहाना नजीर भी सवार थीं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में महिला की मदद की. महिला डॉक्टर की मदद से मां ने बच्ची को जन्म दिया और अब दोनों की हालत स्थिर है.More Related News