
Indias Next Superstars के शो पर Kangana Ranaut के सामने 'सहम' गए थे Karan Johar और Rohit Shetty
ABP News
करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) जब चुप्पी साधते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को गुस्से में देखते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में एक थ्रोबैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कंगना इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स (Indias Next Superstars) के मंच पर करण वाही और ऋत्विक धनजानी को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut), करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का एक थ्रोबैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो साल 2018 में आया शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स (Indias Next Superstars) के सेट का है जब कंगना इस मंच पर गेस्ट के रुप में दिखाई दी थीं. इस रियलिटी शो के करण (Karan Johar Show) जज थे. साल 2018 में एक एपिसोड में कंगना बतौर गेस्ट नजर आईं और अजीब सी स्थिति पैदा हो गई. शो में करण वाही (Karan wahi) और ऋत्विक धनजानी (rithvik dhanjani) ने एक शेर प्रस्तुत किया था. ये कंगना को पसंद नहीं आया. कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें ये मंजूर नहीं कि करण जौहर और को-जज रोहित शेट्टी चुपचाप देखते रहें.More Related News