Indian Wheat : इस देश को पसंद आई भारतीय गेहूं की क्वालिटी, तुर्की के लिए जोरदार झटका
AajTak
भारतीय गेहूं की पहली खेप को मिस्र ने मंजूरी दे दी है. तमाम जांच में गेहूं को सही को पाया गया. हाल ही में तुर्की ने भारतीय गेहूं को खराब बताकर लौटा दिया था. निर्यातकों का मानना है कि मिस्र को गेहूं के एक्सपोर्ट से व्यापार के नए अवसर खुलेंगे.
मिस्र ने 55,000 टन भारतीय गेहूं (Indian Wheat) की पहली खेप को मंजूरी दे दी है. मिस्र (Egypt) के अलेक्जेंड्रिया बंदरगाह (Alexandria Port) पर पहली खेप पहुंचने के बाद गेहूं की जांच की गई और तय मानकों पर खरा उतरने के बाद हरी झंडी मिली. खबरों के मुताबिक मिस्र ने भारत द्वारा भेजे गए गेहूं की गुणवत्ता की सराहना की. पिछले कुछ दिनों से भारतीय गेहूं को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. हाल ही में तुर्की (Turkey) ने भारतीय गेहूं की खेप को यह कहकर लौटा दिया था कि इसमें रूबेला वायरस पाया गया है. लेकिन भारत द्वारा भेजी गई गेहूं की पहली खेप को मिस्र ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही गेहूं सभी तरह की जांच में सही पाया है.
'द हिंदू बिजनेस लाइन' ने एक निर्यातक (Exporter) के हवाले से लिखा कि गेहूं बेचने के लिए मिस्र सबसे कठिन बाजार है. साथ ही बड़ा बाजार भी है और जिस तरह से मिस्र ने भारतीय गेहूं की पहली खेप को स्वीकार किया है, ये तुर्की के लिए एक जोरदार झटका है, जिसने दो सप्ताह पहले ही भारतीय गेहूं की खेप को लौटा दिया था. निर्यातकों का मानना है कि मिस्र को गेहूं के एक्सपोर्ट से व्यापार के अवसर खुलेंगे.
प्रतिबंध से पहले हुई थी डील
भारत ने 13 मई को गेहूं के निर्यात को प्रतिबंधित (India Ban Wheat Export) कर दिया था. मगर मिस्र को पहुंची गेहूं की पहली खेप की बिक्री सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने से पहले हुई थी. निर्यात से पहले मिस्र की एक आधिकारिक टीम ने भारत का दौरा कर तमाम तरह की सुविधाओं का जांच की थी. इसके बाद दी डील फाइनल हुई थी. खबरों के मुताबिक मिस्र की ओर से कहा गया कि भारतीय अधिकारियों ने मानकों को पूरा करने वाले गेहूं को भेजने के लिए कड़ी मेहनत की है.
सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
मिस्र के लिए गेहूं को जब जहाज में लोड किया जा रहा था. उसी दौरान सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था. लेकिन लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) जारी किया जा चुका था, इसलिए गेहूं की खेप को भेजने में कोई समस्या नहीं थी. भारत मिस्र को इस साल 5 लाख टन गेहूं निर्यात करने पर सहमत हो गया है. भारत सरकार जल्द ही और गेहूं की खेप को निर्यात करने की मंजूरी दे सकती है, क्योंकि एक्सपोर्ट पर लगे प्रतिबंध के बाद बड़ी मात्रा में गेहूं की खेप देश के बंदरगाहों पर फंस गई है. इसे खाली करने के लिए सरकार गेहूं के निर्यात की मंजूरी जल्द ही दे सकती है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.