)
Indian Wedding Rituals: मां आखिर क्यों नहीं देखती अपने ही बेटे की शादी के सात फेरे, जानें क्या है इसके पीछे की वजह...
Zee News
Hindu Marriage: सनातन धर्म में अलग-अलग जगह पर भिन्न तरह के शादी-विवाह के रीति रिवाज हैं. इसी वजह से हिंदुस्तान को विविधताओं का देश कहा जाता है. वहीं बहुत सी जगह ऐसी भी है, जहां अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं होतीं और न ही उसके फेरे देख पाती है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...
Indian Wedding Rituals: सनातन धर्म में अलग-अलग जगह पर भिन्न तरह के शादी-विवाह के रीति रिवाज हैं. इसी वजह से हिंदुस्तान को विविधताओं का देश कहा जाता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आखिर वो कौन सा कारण है, जिसकी वजह से एक मां अपने ही बेटे की शादी में नहीं जाती और न ही उसके सात फेरे देखती है.
More Related News