![Indian Ratings ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान, 7-7.2 फीसदी किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/85e2ac6c9a264e8de3a21b48a1217daf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indian Ratings ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान, 7-7.2 फीसदी किया
ABP News
India Ratings: रेटिंग एजेंसी ‘इंडिया रेटिंग्स’ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7 से 7.2 फीसदी कर दिया है.
India Ratings: रेटिंग एजेंसी ‘इंडिया रेटिंग्स’ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7 से 7.2 फीसदी कर दिया है. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बढ़ती अनिश्चितता और उसके परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं की धारणा प्रभावित होने के कारण इंडिया रेटिंग ने वृद्धि दर के अनुमान को कम किया है.
कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परइंडिया रेटिंग्स ने कहा कि युद्ध कब खत्म होगा इसे लेकर अनिश्चितता की स्थिति के चलते कच्चे तेल की कीमतें तीन महीने तक ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं. इसका दूसरा परिदृश्य यह है कि कीमतें छह महीने तक उच्चस्तर पर रह सकती हैं.