Indian Railways Rules: ट्रेन सफर के दौरान टिकट के साथ रेलवे देती है ये जबरदस्त सुविधाएं, आपका जानना है बेहद जरूरी
Zee News
Indian Railways Rules: ट्रेन टिकट लेने एक साथ आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. इन खास सुविधाओं के बारे में जानना आपका अधिकार है और आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है.
नई दिल्ली: Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि ट्रेन टिकट लेने एक साथ आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि इन खास सुविधाओं के बारे में जानना आपका अधिकार है और आपको कभी भी इनकी जरूरत पड़ सकती है. तो आइए जानते हैं कि आप ट्रेन के टिकट के साथ कौन-कौन सी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं?
आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये जब आप टिकट बुक करते हैं तब आपसे इंश्योरेंस के लिए पूछा जाता है. अगर आपने ये इंश्योरेंस लिया तो आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इंश्योरेंस के तहत ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो जाने या अस्थाई विकलांगता होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है, जबकि स्थायी आंशिक विकलांगता की स्थिति में 7.5 लाख का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है.