Indian Railways: IRCTC की ‘भारत दर्शन’ ट्रेन शुरू, जानिए कहां रुकेगी और कितना होगा किराया? मिलेगा 4 लाख का फायदा
Zee News
Bharat Darshan Train: इस पैकेज का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति और कला से उन लोगों का कराना है जो किसी भी कारण से पर्यटन से वंचित हैं. IRCTC के इस खास टूर पैकेज में यात्रियों को सारी सुविधाओं के साथ ₹4 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा.
नई दिल्ली: IRCTC की तरफ से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार से भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Train Tour List 2021) की शुरुआत हो गई है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा से शुरू होकर झांसी-वैष्णो देवी के अलावा आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश और अमृतसर के दर्शन कराएगी.
आपको बता दें कि भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Train) भारतीय रेलवे, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त योजना के तहत चलाई जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत समय-समय पर 'दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे आरामदायक' टूर पैकेज पेश किया जाता है.