
Indian Railways: IRCTC करा रहा अयोध्या, वाराणसी समेत कई धार्मिक स्थलों की यात्रा, जानें कौन-कौन सी सुविधा होगी फ्री?
ABP News
IRCTC Tour Packages 2022 from Delhi: अगर आप भी राम भक्त है तो रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको कई सुविधाएं फ्री मिलेंगे तो आप पैकेज की डिटेल्स चेक कर लें-
IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको भगवान राम से जुड़े कई स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी राम भक्त है तो यह आपके लिए बेस्ट टूरिस्ट पैकेज हो सकता है. बता दें रेलवे के इस पैकेज में आपको अयोध्या, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ घूमने का मौका मिलेगा. आइए जान लें कि इस पैकेज में कितना खर्च आएगा और किस तारीख को आपकी यात्रा शुरू होगी-
IRCTC ने किया ट्वीटIRCTC ने ट्वीट में लिखा है कि यदि आप भगवान राम के भक्त हैं, तो हमारे पास आपके लिए संपूर्ण तीर्थ यात्रा है. IRCTCTourism आपके लिए ये पैकेज लेकर आया है. ये पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. 'अयोध्या राम मंदिर ट्रेल' पैकेज में आप गंगा आरती में भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके साथ ही कई मंदिरों में घूमने का मौका मिलेगा.