Indian Railways: शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्री अब यात्रा के दौरान रेडियो मनोरंजन सेवा का ले सकेंगे आनंद
ABP News
अब यात्री दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, वाराणसी, कटड़ा और काठगोदाम की यात्रा करेंगे तो उनका स्वागत शताब्दी/वंदे भारत एक्सप्रेस में रेडियो संगीत के साथ किया जाएगा.
Indian Railways: आने वाले समय में जब आप शताब्दी ट्रेन ( Shatabdi Trains) या फिर वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Trains) में यात्रा कर रहे होंगे तो यात्रा के ट्रेन में आप संगीन गानों का आनंद ले सकेंगे. उत्तर रेलवे ने अपने रेलयात्रियों के लिए शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन में ये सेवा शुरू करने जा रहा है.
उत्तर रेलवे ने रेलगाडि़यों में नए भारत के नए विचार के साथ एक बड़ा मनोरंजक प्लेटफॉर्म शुरू किया है. अब जब यात्री दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, वाराणसी, कटड़ा और काठगोदाम की यात्रा करेंगे तो उनका स्वागत शताब्दी/वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडि़यों में रेडियो संगीत के साथ किया जाएगा. साथ यात्रा के दौरान भी वे संगीत का आनंद ले सकेंगे. उत्तर रेलवे ने रेलगाडि़यों में रेलयात्रियों को पूर्ण मनोरंजन प्रदान करने और जिन शहरों की वे यात्रा कर रहे हैं उनका अनुभव देने के लिए दिल्ली मण्डल की सभी शताब्दी और वंदे भारत रेलगाडि़यों में रेडियो सेवा प्रदान करने के लिए एक अनुबंध किया है.