![Indian Railways: शताब्दी और दुरंतों समेत 29 ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/17/849972-shatabdi.jpg)
Indian Railways: शताब्दी और दुरंतों समेत 29 ट्रेनों का परिचालन शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स
Zee News
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ अहम जानकारी साझा की है. आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि किन रूटों पर शताब्दी और दुरंतों समेत 29 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से पूरे देश और दुनिया में हाहाकार अबतक कम नहीं हुआ है. धीरे-धीरे केस कम हो रहे हैं. ऐसे में उन ट्रेनों का परिचालन दोबारा धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, जिन्हें कोविड-19 के कारण रेलवे ने बंद कर दिया था. आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है। इन ट्रेनों से संबंधित अधिक जानकारी के लिये देखेंः कोरोना के मामले घटने लगे हैं, ऐसे में भारतीय रेलवे ने जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की है. दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी 29 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है. खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है. इसके साथ ही, 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी आरंभ की जा रही है।More Related News