Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से शुरू हुईं दो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट
Zee News
Indian Railways: आने वाले फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, ताकि ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
नई दिल्ली: Indian Railways: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाले है. इसलिए रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए आज से दो स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. इससे उन लोगों को फायदा होगा जो त्योहारों में अपने घर जाना चाहते हैं. रेलवे ने दुर्गापूजा, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए दो सुपरफास्ट स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन दो सुपरफास्ट स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों में से एक एक ट्रेन दुर्ग-अजमेर और दूसरी दुर्ग-जम्मू तवी के बीच चलेगी. ये ट्रेन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी. अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने गणपति स्पेशल ट्रेनें भी चलानी शुरू की हैं.More Related News