Indian Railways: रेलवे की खास पेशकश! अब जनरल डिब्बे में पाएं ‘रिजर्व क्लास’ जैसी सुविधा, आपको मिलेगी कंफर्म सीट
Zee News
Railway latest news: बायोमेट्रिक टोकन मशीन से यात्रियों को अब ट्रेन के अनारक्षित क्लास में भी रिजर्व जैसी सुविधा मिलेगी. साथ ही ट्रेन में होने वाली आपराधिक वारदात पर भी कंट्रोल किया जा सकेगा. आइए जानते हैं रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में.
नई दिल्ली: Indian Railways Latest News: रेल से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आप जेनरल डिब्बे में भी रिजर्व क्लास जैसी सुविधा ले सकते हैं. दरअसल, रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च किया है. कोरोना काल में भीड़-भाड़ से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने ये खास पेशकश की है. यह मशीन सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर साउथ सेंट्रल रेलवे ने लॉन्च किया है. रेलवी स्टेशन पर लगने वाली ऐसी यह पहली मशीन है. आइए जानते हैं विस्तार से.
आपने भी देखा होगा कि जनरल डिब्बे में चढ़ते वक्त भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. रेलवे प्रशासन भी इस भीड़ काबू करने के लिए तत्पर राहत है. कोरोना काल में यात्रियों की भीड़ खतरनाक साबित हो सकती है, इसलिए रेलवे ने ये शानदार कदम उठाया है. इससे स्टेशनों पर दो गज की दूरी के नियम की धज्जियां भी नहीं उड़ेंगी. ट्रेन में बोर्डिंग को आसान बनाने के लिए बायोमेट्रिक टोकन मशीन की व्यवस्था शुरू की गई है.