
Indian Railways: रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुकिंग पर जरूरी खबर! ये दो जानकारियां साथ में जरूर रखें
Zee News
Indian Railways: पहले रिजर्वेशन फॉर्म में पते की जगह पर सिर्फ एरिया का नाम लिखने से काम चल जाता था, लेकिन अब पूरा पता और पिन कोड भी देना होता है.
नई दिल्ली: Indian Railways: अगर आप ऑनलाइन की बजाय रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो टिकट बुकिंग में आपको परेशानी आ सकती है. भारतीय रेलवे ने आरक्षण काउंटर से टिकट बुक करते समय यात्रियों के लिए अपने गंतव्य का पता और पिन कोड दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको टिकट जारी नहीं किया जाएगा. मतलब आपको टिकट खिड़की पर जाने से पहले पता और उसका पिन कोड तैयार रखना होगा. ये नियम भारतीय रेलवे ने पिछले साल अनिवार्य किया था, ताकि महामारी के दौरान लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा सके. पिछले कोरोना महामारी की वजह से मार्च, 2020 से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. हालांकि सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. इसके लिए रेलवे ने आरक्षित टिकटों के लिए यात्री का पूरा और पिन कोड को अनिवार्य कर दिया था. इस नियम को तब भी जारी रखा गया जब कोरोना का प्रकोप हल्का पड़ा. हालांकि बाद में रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर से टिकट के लिए पिन कोड के नियम में राहत जरूर दी.More Related News