)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 24 लंबी दूरी की ट्रेनें की गईं रद्द, चेक करें लिस्ट
Zee News
Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे ने जुलाई के आखिरी सप्ताह से अगस्त के पहले सप्ताह तक 24 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है. इन ट्रेनों को रोजा-सीतापुर और शाहजहांपुर-लखनऊ सिटी रेल खंडों के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण रद्द किया गया है.
Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि जुलाई के आखिरी सप्ताह से लेकर अगस्त की शुरुआत तक 24 लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे के इस कदम से हजारों यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित होगी. उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि वह उत्तर प्रदेश में प्रमुख मार्गों पर बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर सुधार करने जा रहा है. 24 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने का मुख्य कारण शाहजहांपुर-लखनऊ और रोजा-सीतापुर सिटी रेलवे सेक्शन के बीच पटरियों का दोहरीकरण है.