Indian Railways: बड़ी खबर! बदलने जा रहा है रेलवे का वर्क कल्चर, रेल मंत्री ने खुद दी जानकारी
Zee News
रेल मंत्री ने सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि जो आदतन लापरवाह है इस तरह के आचरण की आदत है वो अगले 3 साल रेलवे में ऐसा करना भूल जाएं.
नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आखिरकार रेलवे का वर्क कल्चर बदलना शुरू कर दिया है. देशभर के जनरल मैनेजर और डिविजनल रेलवे मैनेजर की बुलाई गई बैठक में रेल मंत्री ने अधिकारियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि ईमानदारी से काम करेंगे तो उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा लेकिन काम में बेईमानी और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति भी लागू होगी. रेल मंत्री ने सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि जो आदतन लापरवाह है इस तरह के आचरण की आदत है वो अगले 3 साल रेलवे में ऐसा करना भूल जाएं. रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सरकार की प्राथमिकता है कि रेल सुविधा हर व्यक्ति को उपलब्ध कराना समानता के आधार पर और अंत्योदय की तर्ज पर काम हो. रेल मंत्री ने कहा कि जनरल कोच में सफर करने वाला यात्री भी बेहतर और विश्व स्तरीय सुविधा का हकदार है और उसी लिहाज से अब रेलवे को आगे बढ़ना होगा. रेलवे की कोशिश होगी कि जनरल क्लास में सफर करने वाले पैसेंजर को भी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिले हैं और इसी दिशा में रेलवे अब आगे बढ़ेगा.More Related News