
Indian Railways ने अचानक रद्द की इन रूट्स पर चलने वाली 26 ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
Zee News
भारतीय रेलवे ने अचानक 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें अमृतसर, जलपाईगुड़ी आदि के बीच चलने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेन और कब तक रद्द रहेंगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में बंद की गईं ट्रेनों को वापस चलाने की कवायद शुरू हो चुकी है. लेकिन इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर 26 ट्रेनों को कुछ समय के लिए अचानक रद्द कर दिया है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Eastern Dedicated Freight Corridor) ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक कार्य चल रहा है, और इसी वजह से पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों को कुछ विशेष तारीखों में कैंसिल किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों मार्ग परिवर्तन और पुनर्निधारण भी करने का निर्णय लिया गया है. इसमें न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, भागलपुर-जम्मूतपी स्पेशल ट्रेन, जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.More Related News