Indian Railways: ट्रेन में कोई बर्थ हुई खाली तो तुरंत आएगा अलर्ट! मिल जाएगा कंफर्म टिकट, जानिए IRCTC की ये नई सुविधा
Zee News
IRCTC New Updates: यात्रियों और ग्राहकों को कई जानकारियां Push Notification Service के जरिए मिल सकेंगी. मोबाइल फोन पर ही संबंधित रूट की नई ट्रेन और खाली बर्थ की जानकारी मिल जाएगी.
नई दिल्ली: IRCTC New Facility: ट्रेन में कंफर्म टिकट के लिए आप महीनों पहले टिकट की बुकिंग करने की कोशिश करते हैं. जब कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो तत्काल और एजेंट के चक्कर में भी पड़ते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. किसी ट्रेन में अगर कोई बर्थ खाली हुई है तो आपको इसका पता तुरंत चल जाएगा, और आप तुरंत ही उस टिकट को बुक कर सकेंगे. जानिए IRCTC की इस नई सर्विस के बारे में.
दरअसल, आप जब IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आप सभी ट्रेनों में सीट की Availability देख पाते हैं. अगर सीट खाली है तो आप बुक कर लेते हैं और अगर खाली नहीं है तो आप किस्मत के भरोसे वेटिंग का टिकट लेते हैं या फिर ज्यादा वेटिंग है तो बुकिंग नहीं करते हैं. दरअसल, अबतक ये सुविधा नहीं थी कि अगर किसी ट्रेन में कोई सीट खाली हुई है तो इसका पता कैसे चलेगा. IRCTC अपने यात्रियों को अब ये सुविधा दे रहा है.