Indian Railways: ट्रेनों में क्यों लगाई जाता है जनरेटर और पैंट्री कार? जानिए क्या है इसकी वजह
AajTak
Indian Railways: पूरी ट्रेन में पावर की सप्लाई देने के लिए जनरेटर कार की जरूरत होती है. एक ट्रेन में एक जनरेटर कार से काम नहीं चलता तो आपात स्थिति से निपटने के लिए एक स्टैंड-बाई पावर कार भी लगानी पड़ती है.
Indian Railways: आमतौर पर कई बार अपने देखा होगा कि कई ट्रेनों में जनरेटर कार लगी होती है. आमतौर पर ऐसा हर ट्रेन में नहीं होता है. इसके पीछे की वजह को अगर समझें, तो जितने भी LHB कोच जिस ट्रेन में प्रयोग होंगे उसमें जनरेटर कार का प्रयोग किया जाएगा.
असल में पहले के ICF कोच में बिजली की सप्लाई कोच के नीचे लगे अल्टरनेटर से होता है. इन्हें सेल्फ पॉवर जेनरेटिंग कोच भी कहते हैं. मगर जहां बात LHB कोच की करें तो इसमें सेल्फ जेनरेशन पावर की व्यवस्था नहीं है. पूरी ट्रेन में पावर की सप्लाई देने के लिए जनरेटर कार की जरूरत होती है. एक ट्रेन में एक जनरेटर कार से काम नहीं चलता तो आपात स्थिति से निपटने के लिए एक स्टैंड-बाई पावर कार भी लगानी पड़ती है. इस तरह प्रत्येक LHB रैक के आगे और पीछे एक-एक पावर कार लगी हुई दिखती है. ऐसी व्यवस्था को एन्ड-ऑन जनरेशन कहते हैं.
ट्रेनों में पैंट्री कार क्यों होती है? पैंट्री कार रेलवे प्रणाली का सबसे अहम हिस्सा है. यात्रियों के लिए उनकी सुविधा के लिए भोजन यानी खाने की व्यवस्था का अरेंजमेंट यहीं से किया जाता है. असल में पैंट्री कार को आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि यात्रियों के भोजन की व्यवस्था, दूसरा समान रखने आदि के लिए काम आता है. आज-कल की पैंट्री कार में स्टोर की व्यवस्था भी दी जाती है.
किन-किन ट्रेनों में होती है पैंट्री कार? अमूमन लंबी दूरी की ट्रेनों में जिसमे एक्सप्रेस, पैसेंजर, राजधानी, शताब्दी आदि सभी ट्रेनों में पैंट्री कार अटैच किए जाते हैं. वहीं, जिन ट्रेनों की दूरी ज्यादा नहीं है और उसका सफर चार से छह घंटों का ही है तो उसमें पैंट्री कार नहीं लगाई जाती है.
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.