
Indian Railways की शानदार सर्विस! अब सीधे Vendor से कर सकेंगे खाना बुक, यहां देखें IRCTC के वेंडर्स की लिस्ट
Zee News
IRCTC E-Catering Service: आईआरसीटीसी की ईकैटरिंग सर्विस पोर्टल पर आप चाहें तो ग्रुप ऑर्डर (15 लोगों का खाना) भी दे सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
नई दिल्ली: IRCTC E-Catering Service: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. ट्रेन यात्रा के दौरान कई लोग आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सर्विस (IRCTC E-Catering Service) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार सही जानकारी नहीं होने की वजह से पैसेंजर अनऑथोराइज्ड वेंडर को भी ऑर्डर कर देते हैं. ऐसे में खाने की गुणवत्ता और सेफ्टी दोनों ही बुरा अनुभव दे जाते हैं.
इस तरह के ऑर्डर में खाना खराब मिलने के साथ आपके पैसे भी बेकार खर्च हो जाते हैं. ऐसे में पैसेंजर्स की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ऐसे ऑथोराइज्ड वेंडर्स (IRCTC E-Catering Authorised Vendors) की पूरी लिस्ट जारी कर दी है, जो आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग से जुड़े हुए हैं. पैसेंजर्स इन वेंडर्स से खाने की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं.