Indian Railways: आपके ट्रेन टिकट पर कोई 'दूसरा व्यक्ति' भी कर सकता है सफर! रेलवे ने दी है सुविधा, जानिए कैसे?
Zee News
Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को अपना टिकट किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. क्या आप इस सुविधा के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो ध्यान से समझिए.
नई दिल्ली: Indian Railways: अगर आपके पास ट्रेन का कन्फर्म रिजर्वेशन टिकट है, लेकिन आप कोई दूसरा जरूरी काम आने की वजह से आप यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो ये टिकट आप अपने परिवार के किसी सदस्य को या किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं. रेलवे यात्रियों के सामने अक्सर ये समस्या सामने आती है कि टिकट बुक करने के बाद वो यात्रा नहीं कर पाते, ऐसे में या तो उन्हें टिकट कैंसिल करना होता है और अपनी जगह जिस व्यक्ति को भेजना होता है उसके लिए नया टिकट लेना पड़ता है. लेकिन तब कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों को ये सुविधा दे रखी है. हालांकि ये सुविधा काफी समय से मौजूद है, लेकिन लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप रेलवे की इस सुविधा का कैसे फायदा उठा सकते हैं.More Related News