Indian Railways: अब झट से बुक होगी तत्काल ट्रेन टिकट! कैंसिलेशन पर मिलेगा इंस्टैंट रिफंड, जानें IRCTC की इस सर्विस का प्रोसेस
Zee News
IRCTC iPay Refund: IRCTC ने एक नया पेमेंट गेटेव 'iPay' की शरुआत की है. इसकी मदद से अब आपका रिफंड तुरंत ही वापस आ जाएगा. जानें इसके बारे में विस्तार से.
नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. ट्रेन की टिकेट कैंसिल हो जाए या किसी कारणवश कैंसिल करनी पड़े तो रिफंड (IRCTC iPay Refund) के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल अब रेलवे झटपट रिटर्न के लिए नई सर्विस दे रहा है. IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपना खुद का पेमेंट गेटवे के IRCTC-iPay नाम से लॉन्च किया था.
यह सर्विस (IRCTC iPay App) पहले से ही चालू है. इसके तहत टिकट बुकिंग के लिए किसी बैंक के पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) पर भुगतान में किया जाता है जिससे समय की बचत होती है और साथ ही टिकट कैंसल कराते ही उसका रिफंड (IRCTC iPay Refund Status) तुरंत आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है. जानें IRCTC iPay से ट्रेन टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया (IRCTC iPay Ticket Booking Process).