![Indian Railways: अब इन ट्रेनों में मिलेगा गरमा गरम पका हुआ खाना, टिकट करा चुके यात्रियों के लिए रखा गया है ऑप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/065f2242ea9017331622d25a5de045a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indian Railways: अब इन ट्रेनों में मिलेगा गरमा गरम पका हुआ खाना, टिकट करा चुके यात्रियों के लिए रखा गया है ऑप्शन
ABP News
Indian Railways: जोनल रेलवे सर्विस के आधार पर रेट लिस्ट वैरिफाइ करेंगे. इसके आधार पर आईआरसीटीसी इनमें से प्रत्येक ट्रेन में कब-कब से फूड सर्विस शुरू करेगा इसकी जानकारी देगा.
Indian Railways: रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वन्दे भारत एक्सप्रेस, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनों में ताजे पके खाने को सर्व करने के आदेश दे दिए हैं. जोनल रेलवे सर्विस के आधार पर रेट लिस्ट वैरिफाइ करेंगे. इसके आधार पर आईआरसीटीसी इनमें से प्रत्येक ट्रेन में कब-कब से फूड सर्विस शुरू करेगा इसकी जानकारी देगा. जिन यात्रियों ने टिकट करा लिया है उनको भी वेबसाइट पर फूड बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
रेलवे ने 19 नवंबर को ट्रेनों में पका हुआ भोजन (कुक्ड फूड) परोसने का फिर से शुरू करने का एलान किया था. कोविड-19 के मद्देनजर लगी पाबंदियों के कारण ट्रेन में भोजन परोसने की सुविधा को बंद कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड ने एक पत्र में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सेवा फिर से शुरू करने को कहा था.