
Indian Railway Alert: ट्रेन से कहीं जाने का बना रहे हैं प्लान, तो पढ़ लीजिए ये खबर नहीं तो होगी दिक्कत
Zee News
Indian Railway Alert: ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार कोलकाता PRS डाटा सेंटर में मेंटेनेंस एक्टिविटी की वजह से शनिवार देर रात 11:45 से रविवार सुबह 5 बजे तक रेलवे की कई ऑनलाइन सेवा बंद रहेंगी.
नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर पढ़ लीजिये. दरअसल, ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) का पैसंजर रिजर्वेशन सिस्टम कुछ समय के लिए बंद रहेगा. Eastern Railway ने कहा है कि 23 अक्टूबर की रात 23.45 बजे से 24 अक्टूबर की सुबह 5.00 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System, PRS) काम नहीं करेगा. Shutdown of Passenger Reservation System of Eastern Region
Eastern Railway के Tweet के अनुसार कोलकाता के पीआरएस डेटा सेंटर में मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण टिकट जनरेशन नहीं होगा. यह काम 23 अक्टूबर रात 23.45 से 24 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक चलेगा. इसलिए पैसेंजर पहले ही टिकट बुक कर लें, वरना उनको दिक्कत हो सकती है.