Indian Railway: सरकार ने कहा- किसानों और अन्य संगठनों के आंदोलन के चलते रेलवे को हुआ 36.87 करोड़ का नुकसान
ABP News
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि किसानों किसानों व अन्य संगठनों के आंदोलन के चलते इस साल रेलवे को 36.87 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि इस वर्ष किसानों व अन्य संगठनों के विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे को 36.87 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने कहा कि प्रदर्शन के कारण उत्तर रेलवे को इस अवधि में सबसे अधिक 22.58 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ.
वैष्णव ने कहा कि पुलिस व कानून व्यवस्था राज्य का विषय है और रेलवे पर कानून व व्यवस्था बनाये रखने और अपराधों को रोकने, पंजीकरण व जांच करने के लिये राज्य सरकार जिम्मेदार हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) इन प्रयासों में सहायता करता है.
More Related News