![Indian Railway: रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन आज से शुरू, देखें क्या होगा टाइम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/94c28b41b9176578f0c93510bae57fd5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Indian Railway: रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन आज से शुरू, देखें क्या होगा टाइम
ABP News
गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुक्रवार से जबकि 05210 नरकटियागंजर-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 जुलाई से प्रारंभ होगा जो अगली सूचना तक जारी रहेगा.
पटनाः यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने आज से रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (05209/05210) का परिचालन शरू कर दिया है. गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुक्रवार से जबकि 05210 नरकटियागंजर-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24 जुलाई से प्रारंभ होगा जो अगली सूचना तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वयं और सहयात्री के व्यापक स्वास्थ्य हित में भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 मानकों का अनुपालन आवश्यक है. गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जुलाई से रक्सौल से 17.50 बजे खुलकर सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.55 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल 24 जुलाई से नरकटियागंज से 07.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी.More Related News