
Indian Railway: यूपी-बिहार के लिए शुरू की गई हैं ये समर स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और शेड्यूल
Zee News
Indian Railways Summer Special Trains: सेंट्रल रेलवे (Central Railway) महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) और दानापुर (Danapur) के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चला रही है. वहीं, पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गर्मियों के सीजन में मुसाफिरों की मुश्किलों को दूर करने के लिए अहम फैसला लिया है. इस फैसले से भीड़ की समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद की जा रही है. इस सिलसिले में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें (Additional Special Trains) चलाई जा रही है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है. ये स्पेशल ट्रेनें सोमवार 12 अप्रैल से चलाई जा रही हैं. Additional special trains between Pune and Bhagalpur/Danapur. For the convenience of passengers, WR has decided to run four more additional weekly summer special trains between Bandra Terminus – Gorakhpur, Udhna – Danapur, Ahmedabad – Kolkata and Okha – Guwahati stations. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) और दानापुर (Danapur) के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चला रहा है. वहीं, पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने ट्वीट करके इस फैसले की जानकारी दी है. स्पेशल ट्रेन के फेरों की शुरुआत सोमवार 12 अप्रैल से हो गई है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01427 समर स्पेशल का संचालन 12, 16 और 20 अप्रैल को होगा. वहीं भागलपुर से समर स्पेशल गाड़ी 13, 17 और 21 अप्रैल को चलेगी. — Western Railway (@WesternRly)More Related News