Indian Railway: मुंबई से यूपी-गुजरात रूट पर पश्चिम रेलवे चलाने जा रहा ये 6 समर स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू
AajTak
Summer Special Trains: ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस से यूपी के कानपुर, बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर और सूरत से सूबेदारगंज के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
Indian Railway special Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ती है. ऐसे में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलता है. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने अतिरिक्त भीड़ का समायोजन करने के लिए महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस से यूपी के कानपुर अनवरगंज, बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर और सूरत से सूबेदारगंज के बीच 3 जोड़ी यानी कुल 6 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
> 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून 2022 के बीच चलाई जाएगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
> 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 04.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे कानपुर अनवरगज पहुंचेगी. यह ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून 2022 के बीच चलाई जाएगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
> 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. यह ट्रेन 15 अप्रैल से 17 जून 2022 के बीच चलाई जाएगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को सूबेदारगंज से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे सूरत पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अप्रैल से 18 जून, 2022 के बीच चलेगी.
बता दें कि इन सभी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 10 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें -
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गौतम अदाणी ने घोटाला किया है और वो बाहर घूम रहे हैं. राहुल के इन आरोपों का बीजेपी ने जवाब दिया और कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि झूठ बोलना राहुल गांधी की आदत है.