Indian Railway: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर यात्री नहीं लेते टिकट, अगले स्टॉपेज का करते इंतजार, जानें मामला
ABP News
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा. रेलवे की अजब-गजब व्यवस्था से एक ओर यात्रियों को परेशानी हो रही है तो वहीं जुर्माना भी भरना पड़ रहा है.
औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है ‘फेसर’. इस स्टेशन पर आने के बाद सोमवार को ऐसी स्थिति बनी कि किसी यात्री ने टिकट नहीं लिया. अगला स्टॉपेज आने के बाद ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने टिकट लिया और फिर दोबोरा ट्रेन पर चढ़े. रेलवे की व्यवस्था से कई लोगों की ट्रेन छूट गई. अब समझिए कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. दरअसल, बिहार में चूहों की लीला भी अपरंपार है. कभी सैकड़ों लीटर शराब पी जाते हैं तो कभी सरकारी गोदामों के अनाज खा जाते हैं. इस बार चूहों ने औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर रेलवे काउंटर के टिकट सेंटर पर कृपा दिखाई है.
यहां टिकट काउंटर के कंप्यूटर सिस्टम के तारों को ऐसा कुतरा कि सारा सिस्टम ही चौपट कर दिया. तारों को कुतरे जाने के कारण सोमवार को इस स्टेशन से यात्रा करने वालों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को बिना टिकट ही यात्रा करनी पड़ी. फेसर स्टेशन से टिकट नहीं मिलने के कारण बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों ने बताया कि बिना टिकट ट्रेन पर सवार होने के बाद टीटीई को जब सारी बाते बताई गई फिर भी लंबी दूरी तक का भाड़ा वसूल कर अतिरिक्त जुर्माने लिए गए. यह समस्या सोमवार की सुबह से ही शुरू हो गई थी.