![Indian Railway: बिना रिजर्वेशन कीजिए यात्रा, 5 अप्रैल से शुरू हो रही हैं ये 71 Unreserve Train; देखें सूची](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/03/797769-train.jpg)
Indian Railway: बिना रिजर्वेशन कीजिए यात्रा, 5 अप्रैल से शुरू हो रही हैं ये 71 Unreserve Train; देखें सूची
Zee News
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार धीरे-धीरे अपनी ट्रेन सेवाओं को बहाल कर रही है. देश में कल से 71 अनारक्षित ट्रेनें शुरू हो जाएंगी.
नई दिल्ली: पिछले एक साल से ट्रेनों की कमी झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. लोगों को आने-जाने की सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) 71 ट्रेनों को दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है. यात्रियों के लिये परिवहन सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए, रेलवे 5 अप्रैल से, 71 अनारक्षित ट्रेन सेवायें आरंभ करने जा रहा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक ये सभी ट्रेनें अनारक्षित ( Unreserve Train) होंगी यानी कि बिना रिजर्वेशन कराए टिकट लेकर इन ट्रेनों में सफर किया जा सकेगा. रेलवे के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 5 अप्रैल से अलग-अलग शहरों से शुरू हो जाएंगी. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित, और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी।More Related News