Indian Railway: ट्रैवल करने की तारीख में हो गया है बदलाव, इस तरह बिना टिकट Cancel किए बदलें यात्रा की तारीख
ABP News
Indian Railway: अपनी ट्रैवल का डेट बदलने के लिए आपको ट्रेन के छूटने से 24 घंटा पहले ही बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को एप्लीकेशन या कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर लिखित जानकारी देनी होगी.
Indian Railway Rules Regarding Reservation: रेलवे को भारत की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. आज भी देश में बड़ा मध्यमवर्ग (Middle Class) है जो ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करता है. हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए लोग महीनों पहले रिजर्वेशन (Reservation in Train) कराते हैं. लेकिन कई बार पहले से ट्रैवल करने का प्लान रहने के बावजूद प्लान में कुछ चेंज हो जाए और ट्रैवल का डेट (Change in Travelling Date) बदल जाएं तो लोग अपना टिकट कैंसिल करा देते हैं. लेकिन, अगर आपको किसी और दिन ट्रैवल उसी रूट में करना है तो इसके लिए टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है.
रेलवे के नियम अनुसार आप बिना टिकट कैंसिल किए भी अपनी यात्रा के डेट को आगे या पीछे की तारीख में चेंज कर सकते हैं.तो चलिए हम आपको बता दें कि कैसे आप बिना टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) किए अपने यात्री के दिन को Prepone या Postponed कर सकते हैं-