![Indian Railway: ट्रेन का सफर सस्ता, एसी-3 इकोनॉमी क्लास का किराया इतना हुआ कम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/22/1675818-ac-3rd.jpg)
Indian Railway: ट्रेन का सफर सस्ता, एसी-3 इकोनॉमी क्लास का किराया इतना हुआ कम
Zee News
भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. अपने इस फैसले में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को रियायत देते हुए एसी-3 इकोनॉमी क्लास का किराया सस्ता कर दिया है. इसके साथ ही वेडिंग रोल की व्यवस्था पहले की तरह ही लागू रहेगी.
नई दिल्लीः भारतीय रेलवे की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. अपने इस फैसले में भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को रियायत देते हुए एसी-3 इकोनॉमी क्लास का किराया सस्ता कर दिया है. इसके साथ ही वेडिंग रोल की व्यवस्था पहले की तरह ही लागू रहेगी.
सस्ता हुआ एसी थ्री इकोनॉमी कोच में सफर करना ऐसे में अब ट्रेन के एसी थ्री इकोनॉमी कोच में सफर करना एक बार फिर से सस्ता हो गया है. इस बात की जानकारी खुद रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई है. रेलवे की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक बुधवार से यह फैसला लागू हो गया है. रेल अधिकारियों की मानें तो फैसले के तहत ऑनलाइन और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को प्री बुक की गई टिकट का अतिरिक्त पैसा वापस कर दिया जाएगा.