![Indian Railway की यात्रियों को सौगात, होली से पहले पटरी पर लौटेंगी 5 स्पेशल ट्रेन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/18/786751-train-new.jpg)
Indian Railway की यात्रियों को सौगात, होली से पहले पटरी पर लौटेंगी 5 स्पेशल ट्रेन
Zee News
कोरोना काल (Corona Period) में बेपटरी हुई 5 ट्रेन को रेलवे पटरी पर वापस ला रहा है. होली का त्योहार और गर्मी का सीजन (Summer Session) देखते हुए रेलवे ने ये बड़ा फैसला किया है जिससे यात्रियों को घर पहुंचने में कोई परेशानी न हो. ये सभी 5 ट्रेन होली से पहले शुरू हो जाएंगी.
दिल्ली: पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने होली (Holi) पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 5 ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेन में रिजर्वेशन की बुकिंग 18 मार्च से शुरू हो जाएगी जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. स्पेशल ट्रेन (Special Train) के जरिए त्योहार पर यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे. 1- ट्रेन संख्या 09371/09372 इंदौर से पुरी के लिए 23 मार्च को रवाना होगी. देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर सिटी और भुवनेश्वर होते हुए ट्रेन पुरी पहुंचेगी. वापसी में पुरी से 25 मार्च को इंदौर के लिए छूटेगी.More Related News