Indian Railway: इस रूट पर 8 अक्टूबर से चलेगी IRCTC की भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन, जानें किराया और बुकिंग की डिटेल्स
AajTak
IRCTC के अनुसार, यह भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन (Bharat Darshan Special Train) रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंजबासोदा और बीना स्टेशनों के साथ उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी स्टेशन होते हुए आगे जाएगी.
Bharat Darshan Special Train: भारतीय रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों का परिचालन सुचारु करने में जुटा है. वहीं, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने स्पेशल पर्यटक ट्रेनों (Special Tourist Trains) को चलाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के पर्यटकों के लिए IRCTC की ओर से आगामी 08 अक्टूबर से भारत पर्यटक ट्रेन चलने जा रही है, जो झांसी और वैष्णो देवी के साथ आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश और अमृतसर के भी दर्शन कराएगी.IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.